धांसू लुक और 71 के बेहतरीन माइलेज के साथ आती Yamaha RayZR 125, फीचर में भी एकदम जबरदस्त 

Yamaha RayZR 125 : यामाहा की तरफ से आने वाली एक बहुत पॉपुलर स्कूटी जिसका नाम यामाहा rey 125 है। यह स्कूटी भारतीय बाजार में 125cc के सेगमेंट के साथ में आती है और इसमें आपको कई बेहतरीन तरह ऑप्शन देखने मिलते हैं। अगर आप अपने लिए कोई 125 सीसी के इंजन वाली स्पोर्टी लुक में स्कूटी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इसमें यामाहा की इस स्कूटी की ओर सभी जानकारी दी गई है।

Yamaha RayZR 125 Feature 

यामाहा की तरफ से आने वाली इस स्कूटी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाने तो इसमें आपको बहुत से फीचर देखने मिलते हैं जैसे कि डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट,सिंगल टाइप बेहतरीन सीट, डिस्क ब्रेक की सुविधा, मोबाइल कनेक्टिविटी, सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर जैसी सुविधा इसमें दी जाती है। 

Yamaha RayZR 125 Engine 

यामाहा की तरफ से आने वाली इस स्कूटी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 125 सीसी का एयर कूल्ड इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन 10 एनएम की तोड़ के साथ 5000 आरपीएम की पावर को प्रोड्यूस करता है। वही बात करें तो यह स्कूटी आपको लगभग 71 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे सकती है ऐसा कंपनी का कहना है। 

Yamaha RayZR 125

Yamaha RayZR 125 Price 

यामाहा की तरफ से आने वाली इस स्कूटी के कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट कीकीमत 85,030 हजार रुपए इसकी कीमत है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 92,430 इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत है। बात की जाए तो इस स्कूटी के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 96,130 हजार रुपए की कीमत है। 

Yamaha RayZR 125 Suspension 

यामाहा की तरफ से आने वाली स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें आगे की तरफ आपको टेलीस्कोपिक लोक सस्पेंशन और पीछे की तरफ यूनिट स्विंग ससपेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है। वही बात करे तो इसमें आपको दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी इसमें दी जाती हैं। 

Disclaimer: – हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट https://evtoday.in और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़े : सभी गाडी के निकलने धुआँ स्पोटी एडिशन में आती New Tata Altroz, फीचर और लुक में ताबड़तोड़, जाने डिटेल  

Leave a Comment