Bajaj Pulsar N160 आगे के ताबड़ तोड़ लुक और धांसू फीचर ने किया बवाल, इसके आगे टेके KTM ने घुटने 

Bajaj Pulsar N160 : बात की जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी स्पोर्ट्स बाइक अभी के समय में अपने धांसू लोग के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है इन्हीं के बीच बजाज पल्सर एनएस 160 भी एक बहुत ज्यादा स्कूटी लुक बाइक है. जिसे आज की जनरेशन बहुत ज्यादा पसंद करती है क्योंकि यह एक अच्छी खासी स्पीड के साथ आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज भी दे देती है, वही बात करी जाए तो यहबाइक में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के भी फीचर्स सुविधा दी जाती है. तो चलिए इस बजाज की और सभी जानकारी जानते हैं. बजाज पल्सर न 160 की ओर सभी जानकारी दी गई है.

Bajaj Pulsar N160 Feature

बजाज पल्सर एनएस 160 के फीचर की बात करी जाए तो इसमें आपको बहुत से फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट की सुविधा, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमी, डिजिटल स्पीडोमीटर,पैसेंजर फुट्रेस, क्लॉक, शानदार सीट, जैसी बहुत सी सुविधा इस गाड़ी में दी जाती है. इसके आगे की तरफ आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडीटेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, डिस्टेंस मत इंडिकेटर, जैसी सुविधा मिलती है

Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Engine

बजाज की तरफ से आने वाली इस बाइक के इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको 164 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाता है और यह इंजन 14.65 Nm की पावर के साथ 6750 rpm की टॉर्क पावर को प्रोडूस करके देती हैं. वही बात करी जाए इस बाइक के माइलेज की तो 14 लीटर की टंकी के साथ में यह आपको 59 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है

Bajaj Pulsar N160 Price

बजाज पल्सर की इस बाइक के कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया था इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.23 lakh रुपए से शुरू होकर के 1.40 lakh रुपए इसकी कीमत जाती है

Bajaj Pulsar N160 Suspension

बजाज पल्सर की इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करी जाए तो इसमेंआपकोबजाज पल्सर की इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करी जाए तो इसमें आपको 31 म के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आगे की तरफ दिए जाते हैं और पीछे की तरफ Nitrox Monoshock सस्पेंशन की सुविधा इसमें मिलती है. इस बाइक के ब्रेकिंग की तो इसमें आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा दोनों पहियों पर दी जाती है वह भी डुएल चैनल एब्स के सुविधा के साथ में. 

Bajaj Pulsar N160 Rivals

बजाज पल्सर की इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी बाइक से होता है जैसे कि बजाज पल्सर एनएस 150, यामाहा एमटी15, केटीएम ड्यूक 200, जैसी बहुत सी बाइक को यह बाइक कड़ी टक्कर देती है

Disclaimer: – हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट https://evtoday.in और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment