Honda Activa 6G का ताबड़तोड़ लुक और जबरदस्त फीचर ने किया TVS को पीछे, यह स्कूटी तोड़ेगी सबके रिकॉर्ड 

Honda Activa 6G : देखा जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी स्कूटी उपलब्ध है और एक के बाद एक लॉन्च होती जा रहा हैं। लेकिन भारतीय युवा द्वारा सबसे जाड़ा पसंद की जाने वाली स्कूटी जिसका नाम होंडा एक्टिवा 6g है। यह स्कूटी 109 सीसी का इंजन इसमें दिया जाता है। बात की जाए तो इस स्कूटी में आपको तगड़े फीचर भी दिए जाते हैं। आगे आप भी कम बजट में आपने लिए कोई स्कूटी ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है।

Honda Activa 6G Feature 

Honda की तरफ से आने वाली इस स्कूटी के फीचर की बात करे तो इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टेको मीटर, शटर लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, समय देखने के लिए क्लॉक, सीट के अंदर स्टोरेज आगे की तरफ एलडी हैडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे कई सुविधा इसमें दी जाति है। 

Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Engine  

इस स्कूटी के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 109 सीसी का फैन कोल्ड इंजन इसमें दिया जाता है। यह इंजन 8.84एनएम की टॉर्क के साथ 5500 आरपीएम की पावर को प्रोड्स करके देता है। वही बात करे तो इसमें आपको 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाति है जिसके साथ यह आपको 59 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Honda Activa 6G Price 

होंडा एक्टिवा की इस स्कूटी के कीमत की बात करे तो यह भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट के साथ में आती है। जिसके शुरू आती वेरिएंट की कीमत 76,684 हजार रुपया से शुरू होकर के 82,684 लाख रुपया तक इसकी कीमत जाती है। 

Honda Activa 6G Suspension

इस स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है।वही बात करी जाए इस स्कूटी के ब्रेकिंग की तो इसमें आपको दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है।

Honda Activa 6G Rivals 

होंडा एक्टिवा का मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी स्कूटी से होता है जैसे की टीवीएस जूपिटर, होंडा एक्टिवा7g, टीवीएस एंटॉरक, बजाज चेतक, टीवीएस जूपिटर 110, यामाहा rey zr जैसे स्कूटी से इसका मुकाबला होता है। 

Disclaimer: – हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट https://evtoday.in और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

Leave a Comment