New Honda City : बात की जाए तो होंडा कंपनी भारतीय बाजार में बहुत समय से राज करती आ रही है और अपनी धांसू परफॉर्मेंस के साथइसने मार्केट में अपनी अलग ही जगह बना ली है. इसी के साथ इसकी होंडा सिटी भी अभी के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है तो चलिए इस 5 सीटर गाड़ी के बेहतरीन फीचर और धाकड़परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.
होंडा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी में आपको सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट दिया जाता है जिसमें दो अलग-अलग सीसी के इंजन है जिसको आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं. होंडा सिटी की इस गाड़ी को भारतीय बाजार में जो वेरिएंट और पांच बैटरी इन कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया हैऔर इसमें आपको सनरूफ की सुविधा भी देखने को मिलती है.
New Honda City Feature
होंडा सिटी के फीचर के बारे में जाने तो इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर सुविधा दी जाती है जैसे की एक बेहतरीन 10 पॉइंट 25 इंच के डिजिटल कलेक्टर के साथ मेंएक टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, मल्टी फंक्शनल स्ट्रिंगव्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर की सुविधा आगे पीछे दोनों तरफ, एडजेस्टेबल और कंफर्टेबल सीट, सनरूफ की सुविधा, पीछे की तरफ भूत स्पेस, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधा इसमें दी जाती है.

New Honda City Engine
होंडा की तरफ से आने वाली इस होंडा सिटी को पावर देने के लिए इसमें 1498 सीसी का i-VTEC इंजन का प्रयोग इसमें किया जाता है और यह की मैक्स पावर 119.35bhp की मैक्स पावर और 145Nm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके देता है. वही बात करी जाए तो इसमें आपको सीबीटी ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों गियर बॉक्स की सुविधा देखने मिलती है.
New Honda City Price
होंडा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में बहुत सारे वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 12.08 lakh रुपए से शुरू होकर के 16.35 lakh रुपए तक इसकी कीमत जाती है. ध्यान देकर यह सब कीमत आपको ऑनलाइन तौर पर बताई गई है.
New Honda City Mileage
होंडा सिटी के माइलेज की बात करें तो कंपनी ऐसा क्लेम करती है कि यह होंडा सिटी आपको18 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के देने में सक्षम है.
Disclaimer: – हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट https://evtoday.in और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़े : Hyundai New Alcazar 2024 हाई प्रीमियम फीचर और धांसू लुक को देख क्रेटा के छूटे पसीने, जाने शानदार जानकरी